Monthly Archives: January 2019

Munde Media Entertainment’s Company Launching Ceremony Bollywood Artists Honored And Cine-Still Photographers Association AGM 2019 Held In Mumbai

मुंडे मीडिया एंटरटेनमेंट ‘ कंपनी की लॉन्चिंग में बॉलीवुड कलाकारों का सम्मान

और सिने स्टिल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन एजीम २०१९

‘ मुंडे मीडिया एंटरटेनमेंट ‘ कंपनी की लॉन्चिंग में बॉलीवुड कलाकारों का स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान शानदार समारोह और संगीतमय शाम का आयोजन सिने स्टिल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुंबई के अंधेरी में स्थित टेक इट ईंजी में किया गया। रमाकांत मुंडे द्वारा ऑर्गनाइज किए गए इस रंगारंग कार्यक्रम में डायरेक्टर मेहुल कुमार, रजा मुराद,

सुनील पाल, दिलीप गुलाटी,ग्लोबल एडवरटाइजर के संजीव गुप्ता, अशफाक खोपिकर, आरती नागपाल, बॉबी वत्स, पंकज बेरी, निखिल कामत, किशोरी शहाणे, राजीव निगम, स्मिता गोंडकर, हैरी वर्मा, सिंगर मधुश्री, राकेश श्रीवास्तव, सिंगर राजू टांक, संजय वर्मा जैसी कई हस्तियां मौजूद थीं जिन्हें ट्रॉफी से नवाजा गया। यहां फोटोग्राफर्स को भी स्मृतिचिन्ह से नवाजा गया।

 

आपको बता दें कि सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स वेलफेयर ट्रस्ट की एजिएम का भी आयोजन इस फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने किया था। रमाकांत मुंडे और राजू टांक द्वारा आयोजित इस समारोह में ग्लोबल एडवरटाइजर का बड़ा योगदान था।ग्लोबल एडवरटाइजर्स के एमडी और संस्थापक संजीव गुप्ता ने यहां काफी समय दिया और कई लोगों को ट्रॉफी दी। आपको बता दें कि संजीव गुप्ता और ग्लोबल आऊट डोर पब्लिसिटी की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम है। लगभग दो दशकों से वह इस लाइन में हैं और आउट डोर मीडिया और पब्लिसिटी को एक नए लेवल पर ले गए हैं.

आपको बता दें कि संजीव गुप्ता को दो चार नहीं बल्कि 350 से ज्यादा अवार्ड्स से नवाज़ा गया है.

संजीव गुप्ता का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

उललेखनीय है कि इस समारोह में

आने वाली फिल्म “कारगिल से कन्याकुमारी तक” और “गौ हत्या” के कलाकार भी मौजूद थे।

इस अवसर पर रजा मुराद ने रमाकांत मुंडे द्वारा शुरू किए गए इस कदम की तारीफ की। उन्होंने स्टिल फोटोग्राफर्स के काम को बेहद जोखिम भरा बताया कि वे कभी कभी अपनी जान पर खेल के तस्वीरें खींचते है। आरती नागपाल ने भी एसोसिएशन कि इस पहल की प्रशंसा की कि इस समारोह में फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया साथ ही हम जैसे कलाकारों को भी खास तौर पर बुलाया गया और उन्हें ट्रॉफी दी गई। मराठी फिल्मों की मशहूर अदाकारा स्मिता गोंदकर ने भी यहां रमाकांत मुंडे के इस प्रोग्राम के आयोजन को एक बेहतर कदम बताया। उन्होंने फोटोग्राफर्स की मेहनत और लगन की प्रशंसा की।

 

रमाकांत मुंडे मुंबई 

Twinkle Kapoor Tolllywood Actress Her Journey From Bollywood to Hollywood

टालीवुड हिरोइन ट्विकल कपूर का बॉलीवुड से हालीवुड तक जलवा

टॉलीवुड की हॉट और सेक्सी मॉडल ट्विकल कपूर अपनी आने वाली टॉलीवुड फ़िल्म बंजारा में जबरदस्त अभिनय के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। ट्विकल कपूर टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं।  ट्विकल कपूर की फिल्म बंजारा  2019 में बड़े पर्दे पर दशकों तक पहुंचेगी। बंजारा फिल्म दशकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।

      

ट्विकल कपूर के काफी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। ट्विकल कपूर भारत एवं अन्य देशों की कपनियो के लिए शूट करतीं हैं। ट्विकल कपूर मोडलिंग  में काफी चर्चित हैं। ट्विकल कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। ट्विकल कपूर अपनी  पर्सनैलिटी को लेकर अपने फैंसो में बनी हुई हैं। ट्विकल कपूर बॉलीवुड में बहुत जल्द नज़र आएंगी। टॉलीवुड फ़िल्म बंजारा में अपनी अदाकारी से निर्देशकों का दिल जीत लिया है। टॉलीवुड में लगातार फिल्मों में दिखेंगी। अपनी व्यस्तता के कारण फिल्म्स पाइपलाइन में हैं। ट्विकल कपूर अभी काफी चरित्र फेशन डिजाईनर के साथ प्रिन्टशूट मे वयस्त है

CMD of Global Advertisers Sanjeev Gupta Honored by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adivatinath, Governor Ram Naik, on the Sthapana Divas of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमडी संजीव गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिवत्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक,के हाथों हुए सम्मानित

मुम्बई के सांताक्रुज में पिछले दिन   उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक,सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे बेस्ट आउटडोर एडवरटाइजर्स के मालिक  संजीव गुप्ता को सम्मानित किया इस सम्मान से संजीव गुप्ता बेहद खुश है हालांकि यह कोई पहला मौका नही है जब संजीव गुप्ता को सम्मान मिला पहले भी कई बार उन्हें सम्मान मिल चुका आपको बतादे कि ग्लोबल एडवरटाइजर्स एशिया का सबसे बड़ा एडवरटाइजर्स के रूप में जाना जाता है गिनीज़बूक ,लिमका बुक ऑफ रिकार्ड,जैसे कई सर्टिफिकेट मिल चुके है।

     

बेसुमार दौलत के मालिक होने के वावजूद बेहद मधुर  स्वभाव के लिए संजीव गुप्ता जाने जाते है अपनी सरलता,मधुरता के लिए संजीव गुप्ता का कहना है राधेमां की कृपा है उनपर दरसल संजीव गुप्ता राधेमां को अपना गुरु मानते है उनका कहना है कि राधेमां की नसीहत,उनकी कृपा से ये सब सम्भव हो रहा है।सामाजिक सेवा करने का मौका भी राधेमां के साथ मिलता है अभी कई दिनों से कम्बल बाटने का कार्य चल रहा है ।सजीव गुप्ता का कहना है कि राधेमां बड़ी दयालू है हमेशा गरीब,जरूरतमंद लोगों की मदत अपने चैरिटी के माध्यम से करती है पिछले दिनों राधेमां का गरीबो के पैर छू कर आशीर्वाद लेते तस्वीरे खूब वायरल हुई थी।

संजीव गुप्ता ने बताया कि होडिंग्स के लिए हम अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते है।यही वजह है कि और होडिंग के मुकाबले ग्लोबल की होडिंग्स की लोकप्रियता ज्यादा है।आज देश मे ग्लोबल का नाम है होडिंग्स कि दुनिया में ।

Award Ceremony Of Roll Models Skaters By India Star Book Of World Record 2019

मुम्बई: बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान इश्क में मरजवाँ, मेरी हानिकारक बीबी, बिट्टी बिज़नेस वाली, जैसे बड़े रियलिटी शो में कम बैक कर चुकी है, अर्शी खान इन दिनों बदले बदले अवतार में नज़र आ रही है, जी हाँ अर्शी खान ने अपना वजन कम कर लिया है, यही बदलाव का बड़ा कारण माना जा रहा है, अर्शी खान को इस नये लुक में पहचानना काफी मुश्किल है

  

आपको बता दे कि हाल ही में अर्शी खान 26 जनवरी को स्टार इंडिया विर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड में नज़र आई, जहाँ उन्होंने 12 बच्चों को अवार्ड और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया, गौरतलब हो कि इन 12 बच्चों ने सकेटिंग में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, साथ ही इन सभी के पीछे कठिन परिश्रम और हार्डवर्क है गुरु और मेंटर ऋषि सरोडे, जी हा ऋषि सरोडे को फादर ऑफ टेरेसा भी कहा जाता है, बच्चों को इस तरह तराशा है कि बच्चे अब तक कई ऐसे अवार्ड अपने नाम कर चुके है, वही ऋषि सरोडे का क्या कुछ कहना था आप खुद सुन लीजिए

Mumbai., Bigg Boss 11 fame Arshi Khan has already appeared in many reality shows like Ishq Mein Marzavan, Meri Hanikarak Biwi, Bitti Business Wali, and others. Now Arshi Khan has reduced her weight, and looks very different in appearance.

Recently Arshi was seen in Star India World Record Award on 26th January 2019, where she distributed awards and certificate to 12 children’s. These children’s received award for making world record in Skating, due to hard work and dedication of there guru & mentor Rishi Sarode, Rishi is also known as Father Of Theresa, he has trained the children in such a way, that they have received many awards. Rishi Sarode speaks. The Event Patner are  Ample Mission’s  Aneel Kashi Murarka.

Media Tribe makes its presence felt in the competitive Media & PR business

In today’s times, when a plethora of media organisations have entered the market, Media Tribe has made its presence felt by being an agency that offers a 360 degree media based solution to its clients. The company was founded  by two young entrepreneurs Sunil Gupta and Rima Mishra and the two of them, along with their dynamic team, has helped the media firm reach dizzying heights.

Instead of limiting itself to a particular niche, Media Tribe has spread its wings and has dabbled in a variety of media based services. The company has significant experience in digital marketing, social media marketing, celebrity and influencer management, web design and development, mobile app development and video production services.

The company has also been active in marketing films and has been the brains behind the promotion of several films in the recent past like ‘Game Over’ and ‘Battalion 609’. Several popular actors, anchors and entertainers are managed by the company.

Sunil Gupta, co-founder: Unlike mosst other media agencies, we have not restricted ourselves to only a few services. We provide our clients with all kinds of services that come under the purview of media and marketing.

Rima Mishra, co-founder: Although we are a young and relatively new company, we have managed to work with some of the most reputed names in the business and will strive to provide the best of the media based services to them and several others in the future.

Nirhua’s Sher A Hindustan Teaser Released On Republic Day

निरहुआ की शेर ए हिंदुस्तान का टीजर गणतंत्र दिवस पर रिलीज

गणतंत्र दिवस दिवस के अवसर पर  जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनीत भोजपुरी फिल्म शेर ए हिंदुस्तान का ऑफिसियल टीजर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह फिल्म रंगों का पर्व होली के त्यौहार पर रिलीज की जाएगी। 2019 की होली निरहुआ के नाम होने वाली है। वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत इस फिल्म की पूरी शूटिंग देश-विदेश के विभिन्न रमणीय स्थलों भव्यता के साथ की गई है। फिल्म की डिमांड पर उम्दा तकनिकी पर काफी खर्च किया गया है।

इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ का नये अवतार हैं। फिल्म में कई विदेशी कलाकार भी नज़र आयेंगे। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय समस्या पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी का प्रस्तुतिकरण काफी अलग है। यह पहली ऐसी भोजपुरी फिल्म होगी, जिसमें परमाणु बम एवं अणुबम के इफेक्ट को दिखाया जा रहा है। यह फ़िल्म राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉलीवुड टेकनीक के साथ निर्मित की गई  है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक व लेखक मनोज नारायण हैं। सह निर्माता राधेकृष्णा सहा व मुन्ना सिंह तथा कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर मुन्ना, उपेन्द्र सिरसत हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं।

गीतकार संतोष पुरी, संदीप साजन, झूलन झील, अरविन्द तिवारी हैं। छायांकन रामशरण, संकलन बिपिन मल्ला, नृत्य कबिराज गहतराज, मारधाड़ रोशन श्रेष्ठा का है। सहायक निर्देशक चन्द्रा भंडारी व देव श्रेष्ठा, प्रोजेक्ट डिजाईनर सन्नी शाह हैं। प्रोडक्शन सुभाष काफले व सांतनु सिन्हा, बिजनेस मैनेजर अश्विन चौधरी हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, उदय भगत व रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, सुशील सिंह, संतोष पहलवान तथा अमृत कुमार हैं।

India Media Link & Event Management’s K. Ravi Dada & Film Celebrities Distributes Blankets & Foods In Mumbai To Poor Peoples On Republic Day

मुम्बई: गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा व कम्बल वितरण, टाटा हॉस्पिटल से जे जे अस्पताल तक

जी हाँ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी भोर में इंडिया मीडिया लिंक इवेन्ट मैनेजमेंट के तत्वावधान में टाटा अस्पताल के बाहर कैंसर पीड़ित व उनके परिजनों को तिरंगा व कम्बल व खाना पानी, वितरण जाने माने हेलीकॉप्टर वव्यसाई व वरिष्ठ समाज सेवक के रवि दादा के हाथों की गया, इस अवसर पर के रवि दादा समेत,मराठी एक्ट्रेस कीर्ति अडाकर,ऐक्टर स्पर्श शर्मा, पम्मी मोटन,योगी, हैरी वर्मा,और राहुल के रवि मौजूद रहे,इस अवसर पर देश भक्ति के नारे लगे

 

          

आपको बता दे कि इस टाटा अस्पताल से लेकर जे,जे,अस्पताल तक, इस कड़कड़ाती सर्दी,हड्डियों को गला देने वाली ढंड,में बगैर गरम कपड़े के सड़क के किनारे व फुटपाथ पर सोने को मजबूर,ऐसे जरूरत मंद लोगो को कम्बल और खाने का पैकेट व पानी वितरण के रवि दादा के हाथों किआ गया,तिरंगा व कम्बल वितरण का आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार हो रहा है।  इससे जहां देश भक्ति के प्रति जागरुकता बढ़ती है, वहीं आम लोेग अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व करते हैं। 25 जनवरी को प्रातः दो बजे अस्पताल के बाहर का माहौल पूरी तरह देश भक्ति का हो गया। कार्यक्रम में अस्थानिक पोलिस का भी बड़ा सहयोग रहा,साथ ही इन सभी का क्या कुछ कहना था आइये आपको सुनवाते है हम

Singer Rapper Sabby Baba’s Song Samajh Mein Aaya Hai Launched

In the Bollywood and Music World, it seems that once again the rap has begun. Ranveer Singh and Alia Bhatt’s forthcoming film ‘Gully Boy’ is the story of a rapper, in which Ranvir Singh has played the role of a rapper and he also sang some rap in his own voice. Now another rapper is coming in Bollywood and his name is Sabby Baba.

Sabby Baba’s new song ‘Samajh Mein Aaya Hai’ has  been released on YouTube recently, which is being liked very much. This new song by Sabby Baba, presented by WOM Entertainment, is a decent & honest reply to Emiway.

Singer rapper Sabby Baba is seen in a magnificent video of this song, which is being rendered by him with great voice. The music director, lyricist Composition of this song by Kaishav Arora, while arranging by Krishna Lal Chandani, dubbing mixing and mastering have been done by KLC Productions. The other credits are Music Video DOP Ajay P Singh, Drone Rahul Mishra, Editor Vijay Pal, DI Ravi Parashar, Choreographer Jai Prakash, Make Up Shailendra, Director Keshav Arora.

Sabby Baba (Kaishav Aror) said to the media at the launching event of the song that “This is my first song. However, my other five songs are ready. This song is about to the on going controversy between RAFTAR and the rap singer Emiway. Actually I express what I feel & What we have understood in the fights of both of them is the theme of this song. Who is wrong, who is right. Why is this happening?”

He further says “I have a passion for composing for a long time but I used to pay more attention to acting, so it was left in the middle. For some time now I was planning a film but it was delayed. In the meantime, I felt to focused on my passion & that I should start the singing and compose music meanwhile.”

He talk about his acting career “I worked in film “yeh Dooriyan” as the actor, that was my debut film, after that I did ‘Nach Baliye’ reality show. My another movie was ‘Ishq click’ with Adhyan Suman. There was also a serial ‘Bhoot Aaya’ on Sony TV in which I had acted and I was one of its producers too. Upcoming film is ‘Ganpati Bappa Moriya’.

He is planning his Next song to shoot in Kumbh, whose title is ‘Shiv Shambhu’. This is a beautiful track with both rap and singing.”

He says about his music label “Word of mouth is the full form of WOM. In today’s time, the biggest publicity is through word of mouth, so we have named of our music label.”

He admits that digital revolution has changed the sceneraio of the releasing process of your projects. “Youtube has given talented people a big platform to show off their talents. So today singles are being released. And through this people are making their identities.”

Model Renu Sinha To Shoot In A Different Style In New Year

मॉडल रेनू सिन्हा करेंगी नये साल में नये अंदाज़ में शूट मॉडल रेनू सिन्हा जो की अपने अलग अंदाज से मॉडलिंग इंडस्ट्री में जानी जाती हैं, अब आएँगी नजर नये साल के नये लुक में. बीते सालो में रेनू ने कई ब्रांड के लिए फोटोशूट किये और कई बड़े स्टूडियो में काम भी किया.  रेनू अब तक करीब 25 ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं.

 

नये साल पर नये ऑफर को वो बड़े सोच समझ कर ले रही हैं ताकि उनका ये वर्ष एक नया मुकाम हासिल कर सके

नमस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट मुंबई से..

Hema Malini and Sandip Soparrkar In Ganga Musical at Pravasi Bharatiya Divas

At the 15th Pravasi Bharatiya Divas In Varanasi, Hema Malini and Natyavihar Kala Kendra presented a dazzling dance ballet on the life of Ganga. The show Choreographed by Bhushan Lakandri had the dream girl Hema Malini playing Maa Ganga and one of India’s leading dancers Sandip Soparrkar playing lord Shiva.

Hema Malini dressed in sparking white n sliver cloths by leading designer Neeta Lulla and dancer choreographer Sandip Soparrkar playing the role of Shiva, narrated the age old story of India’s holiest river. The show also touched the parts of Mahabharata moving on to the topic of Swatch Ganga and how it was getting polluted.

The 90-minute dance drama at the ‘Pravasi Bharatiya Diwas’ in Varanasi drew praise from External Affairs Minister Sushma Swaraj and Chief Minister of Uttar Pradesh Shri Yogi Adityanath. In presence of international and national delegates and ministers Ms Swaraj said “I don”t have words about Hema Malini ji’s performance, first time ever in my life, I am taking three words from famous TV shows for your performance – Adbhut, Avishwasniya and Akalpaniya” (wonderful, unbelievable and unimaginable),

  

Member of Parliament Padmashree Hema Malini thanked her team and praised the work of Sandip Soparrkar who aptly played the dashing shiva, Ms Malini said, “Sandip is a western dancer but he played the role of Shiva so beautifully and made him look unimaginably dynamic.”

Ms Swaraj too praised Soparrkar’s dance and complimented him for making lord Shiva look larger than life.

Soparrkar said, “I am humbled and thankful to Hema Ji and Bhushan sir for choosing me to be Shiva. I am elated to play the most divine role in the life of Ganga.”

The music of Ganga was composed by Padmashree Ravindra Jain, Asit Desai and his son Alaap Desai, the songs were rendered by Suresh Wadkar, Kavita Krishnamurthy, Shankar Mahadevan and Mika Singh, the grand costumes were designed by Neeta Lulla, special effects were by Vibhore Khandelwal and choreography by Bhushan Lakandri

The Pravasi Bharatiya Divas was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi and the closing will see the presence of President Ram Nath Kovind. The theme of this year’s ‘Pravasi Bharatiya Divas’ is the “Role of Indian Diaspora in building a New India”. The objective of the conference, as well as the plenary, was to solicit the diaspora’s participation in the area of affordable waste management in the country, particularly with reference to India’s flagship initiatives such as the Swacch Bharat Mission, National Mission for Clean Ganga, and the Smart Cities initiative. It also gave the participants an opportunity to visit the ongoing Kumbh Mela in Prayagraj and also witness the Republic Day Parade in New Delhi on January 26.

———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)