Monthly Archives: February 2019

SRK Music Opens Their New Regional Office In Patna

एसआरके म्‍यूजिक ने पटना में खोला क्षेत्रीय कार्यालय

मौके पर मशहूर अभिनेत्री चांदनी सिंह ने कहा – स्‍थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

पटना। बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां अच्‍छे सिंगरों की भरमार है। लेकिन उनके साथ मुश्किल तब आती है, जब उनकी प्रतिभा दुनिया के समाने लाने के लिए कोई सही प्‍लेटफॉर्म नहीं मिलता है। इसके अलावा  उनके लिए मुंबई जाकर म्‍यूजिक रिलीज करना भी आसान नहीं होता है। इसलिए भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की चर्चित म्‍यूजिक कंपनी एसआरके म्‍यूजिक ने अपना क्षेत्रिय कार्यालय का शुभारंभ राजधानी पटना के एग्‍जीबीशन रोड जुबैदा कांप्‍लेक्‍स में किया।

इस मौके पर एसआरके म्‍यूजिक के सीएमडी रौशन कुमार ने बताया कि मुंबई पहुंच कर एक अच्‍छी कंपनी से अपनी म्‍यूजिक रिलीज करवाने में लोगों को तकलीफ होती है । इसलिए हमने प्‍लान किया कि पटना में एसआरके म्‍यूजिक का एक ब्रांच खोलें, ताकि लोगों को सपोर्ट मिले और वे इस प्‍लेटफॉर्म को आसानी एक्‍ससे कर पाये। हमें लोगों का काफी फोन आता है और वे पूछते हैं कि इसका कोई ब्रांच है क्‍या। उन्‍होंने अश्‍लीलता को लेकर कहा कि हम उसका समर्थन नहीं करते हैं और सिंगरों से अपील करते हैं कि वे अच्‍छे गाने लेकर ही हमारे पास आयें। क्‍योंकि हम म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में ये मुकाम मेहनत से बनाई है। शारदा सिन्‍हा से लोगों को इंस्‍पायर्ड हो कर सिंगरों को अच्‍छे गाने गाने चाहिए। वे आज भी फेमस हैं। हमारी कोशिश रहती है कि अच्‍छे गाने को ही पब्लिक डोमेन में लाया जा सके।

वहीं, एसआरके म्‍यूजिक के ब्रांच की ओपनिंग के दौरान भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की वायरल गर्ल चांदनी सिंह, अभय सिन्‍हा, सिंगर विजय राज यादव और प्रो. व साहित्‍यकार डॉ हीरा नंद सिंह  भी मौजूद रहे। दोनों ने एसआरके म्‍यूजिक की इस शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। चांदनी ने इस मौके पर कहा कि एसआरके म्‍यूजिक की यह पहल सराहनीय है। बिहार में सिंगरों की कमी नहीं है, यह सोशल मीडिया के दौर में पता चलता है। लेकिन वे सिंगर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने सुनियोजित तरीके से लेकर आने में असमर्थ हैं। उन्‍हें उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कोई मंच नहीं मिलता है। इस गैप को भरने के लिए ही आज रौशन कुमार ने एसआरके म्‍यूजिक का एक ब्रांच बिहार की राजधानी पटना में खोला है। मैं उनको बधाई देती हूं कि उन्‍होंने स्‍थानीय कलाकारों के दर्द को समझा और उन्‍हें मौका देने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान कर रहे हैं।

Aishwarya Rai Bachchan and Farhan Akhtar Entertained Audience At Lalkar Musical Concert

 ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और फरहान अख्‍तर ने ललकार म्‍यूजिकल कंसर्ट में बांधा समां    

महिलाओं को सक्षम, सशक्त और रूपांतरित करने के संकल्प को समर्पित एक म्‍यूजिक इवनिंग में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दी। मौका था मुंबई के बांद्रा फोर्ट एम्फीथिएटर में बहुप्रतीक्षित ललकार कॉन्सर्ट का, जिसमें सिंगर-एक्‍टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर के साथ शान, शंकर-एहसान-लॉय, आईडीवा गर्ल्स कुशा कपिला, डॉली सिंह, मेज़बान शिबानी दांडेकर और गौरव कपूर एक भव्‍य म्‍यूजिकल परफॉर्मेंस दी। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई कविता मर्द का पाठ किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कविता बुराई को मिटाते हुए एक आदमी होने का सही अर्थ याद दिलाता है।

पॉपुलर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, फरहान अख्तर की मर्द और जाने माने फ़िल्म निर्माता फ़िरोज़ अब्बास ख़ान के बीच एक अनोखे सहयोग से बहुप्रतीक्षित ललकार कॉन्सर्ट को लेकर खुद फरहान ने कहा कि हमें लैंगिक समानता के बारे में युवा पीढ़ियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। तभी हम उनसे अपेक्षित बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ सफलतापूर्वक एक प्रभावी उपकरण के रूप में इस बदलाव को शुरू करने में कामयाब रहा है। दर्शकों द्वारा दिखाए गए उत्साह से यह साबित होता है कि अब अधिक से अधिक लोग लिंग भेद के खिलाफ कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया  की कार्यकारी निदेशक पूनम मुत्तरेजा के अनुसार ने कहा कि ललकार हर उस आवाज को एकजुट करने का प्रयास है, जो महिलाओं को सक्षम, सशक्त और रूपान्तरित करना चाहती है। महिलाओं को यह बताना जरूरी है कि वह कुछ भी कर सकती है। शो के निर्माता फिरोज अब्बास खान ने कहा कि ललकार लोगों से ऐसे पुराने मिथकों को चुनौती देने का आग्रह करता हैं, जो लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। व्यक्ति के साथ ही बदलाव की शुरुआत होती है। संगीत एक एकीकृत तत्व है जो विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को जोड़ने में मदद करता है।

आपको बता दें कि ललकार म्‍यूजिक कंसर्ट के जरिये पीएफआई के लोकप्रिय एडुटेनमेंट शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के संदेश को भी आगे बढ़ाया गया। इस शो की राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन पर अपने बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन के साथ वापसी हो चुकी है। अभिनेता फरहान अख्तर दूसरे सीज़न से इस शो से जुड़े हुए हैं। ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ एक युवा डॉक्टर स्नेहा माथुर की प्रेरक यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में अपने आकर्षक कैरियर को छोड़ कर अपने गांव में काम करने का फैसला करती है।

पॉपुलेशन फाउंडॆशन ऑफ इंडिया, मैं कुछ भी कर सकती हूं के तीसरे सीज़न का निर्माण करने के लिए आरईसी फाउंडेशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित है। वर्तमान में इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है और यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Producer Shyam Singhaniya’s Film Maritime Mumbai An Odyssey Special Sceening And Press Conference

Exclusive News by Kashif Zaidi

निर्माता श्याम सिंघानिया की फिल्म ‘ मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी ‘ के स्पेशल शो और शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

फिल्म “मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी” की एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन मुंबई के द व्यू में किया गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक सहित मीडिया की भारी भीड़ मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता श्याम आर सिंघानिया और पद्म सिंघानिया हैं जबकि इसके निर्देशक साकेत एस बहल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता श्याम आर सिंघानिया, निर्देशक साकेत एस बहल, वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा (रिटायर्ड) कमांडर इन चीफ वेस्टर्न नवल कमांड और लेखक तनमय मोहन मीडिया से रूबरू हुए और अपनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बताया। इस मौके पर गेस्ट के रूप में सुनील पाल और मॉडल पम्मी जैसी कई शख्सियत मौजूद थीं। आपको बता दें कि यहां इंडियन नेवी की टीम के भी कुछ लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले इस बेहतरीन फिल्म को दिखाया गया जिसका कैमरा वर्क, रिसर्च वर्क देख कर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

फिल्म मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी के टाइटल के बारे में स्पष्टीकरण करते हुए फिल्म के लेखक तनमय मोहन ने कहा कि मैरीटाइम समुन्द्र से रिलेटेड ऐक्टिविटी को कहते हैं जबकि ओडिसी का मतलब गाथा होता है अर्थात यह फिल्म मुंबई की गाथा बयान करती है। लगभग 500 वर्षों के मुंबई के इतिहास को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में समाने का प्रयास किया गया है। यह एक बेहद मनोरंजक और शिक्षाप्रद फिल्म है जिसमें मुंबई शहर की हिस्ट्री पेश की गई है।  यह फिल्म नेवी डिपार्टमेंट द्वारा प्रोमोटेड फिल्म है, उनकी ही छत्र छाया में बनी है। मुंबई के कोलाबा में जहां नेवल डॉकयार्ड है वहीं से मुंबई की हिस्ट्री शुरू होती है। जैसे मुंबई के बांद्रा इलाके को पहले सॉल्सेट आइलैंड के नाम से जाना जाता था। यह फिल्म दरअसल मुंबई की कहानी कहती है। यह लोगों के लिए बड़ी हैरान करने वाली कुछ सच्चाइयां सामने लाती है। मुंबई में अगर कोई बड़ी बिल्डिंग है तो उसके पीछे की कहानी को दिखाती है यह फिल्म।

यह फिल्म मुंबई के नाम पड़ने से लेकर यहां के विकास तक के सफ़र को बड़े बेहतरीन ढंग से पेश करती है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जहां विजुअल इफेक्ट्स हैं वहीं तथ्यों को बड़ी गहराई और सफाई से बयां किया गया है। बीच बीच में कुछ इतिहाकारों और प्रोफेसर के अलावा नेवी से जुड़े कुछ अधिकारियों की बातें बड़ी ज्ञानवर्धक होती हैं।

फिल्म के पीआर की ज़िम्मेदारी लिड माईन्स मीडिया ने निभाई है।

Singer Hrishikesh Chury’s Hat-Trick On Saregamapa

The noted playback singer with hits movies such as ‘Housefull 3’ and ‘Tera Intezaar’ is back again on the popular singing reality shows ‘Saregamapa L’il Champs’. This is his third season as the Grand Jury where he will be judging wonderful little kids on the show along with other panel of jury. Since 2017 with his debut as the Grand Jury, Hrishikesh Chury has been one of the most favourite jury on the show and has become quite popular among the contestants too.

Hrishikesh recently posted a picture of him with the top 16 contestants of the show on his social media platforms where the kids look extremely enthusiastic. Saregamapa Lil Champ is aired every Saturday & Sunday on Zee Tv  where the judges are Shaan, Richa Sharma and Amaal Malik and hosted by Ravi Dubey.The show once again brings young aspiring singers on a platform where they get a chance to showcase their talent.

 

Follow  Hrishikesh Chury On  Social Media

Facebook: www.facebook.com/hrishikeshchury

Instagram: www.instagram.com/hrishikeshchury

Twitter: www.twitter.com/hrishikeshchury

Bhojpuri Film Boss Of Producer Prem Rai Shooting Nearing Completion

प्रेमराय की भोजपुरी फिल्म बॉस

वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतते हैं और उनके जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा होता है। बनारस के ठेठ बनारसी मूहल्ले सिगरा और सोनियां पर उनका बचपन बीता और अब वे जानेमाने फिल्मकार हैं। हम बात कर रहे हैंभोजपुरी फिल्मकार प्रेम राय की जिनकी फिल्मों को साईन करने के लिये सितारों में होड़ लगती है। प्रेम राय की छठवीं फिल्म  बॉस की शुटिंग पूर्णता के करीब है। प्रेम रॉय अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्म बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है।

 

श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अरविंद चौबे। आपको बतादें कि ंश्रेयस फिल्म्स के बैनर तलेही  प्रेम राय द्वारा निर्मित  भोजपुरी फिल्मेंजानेमन, हुकुमत, आशिक आवारा, आतंकवादी, सईया सुपरस्टार रुटीन से हटकर बनी फिल्म थी। अब उनकी फिल्म बॉस लोगों के सामने होगी।  फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निमार्ता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं जबकि निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं और कार्यकारी निमार्ता निशांत सिंह हैं।इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। साथ में हैं अरशिया सिंह, चांदनी सिंह, अमित शुक्ला, करण पांडे, जस्सी सिंह, संजय कोरबे, कनक पांडे, गौरव कुमार, संजय वर्मा और अन्य। इस फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर प्रेम रॉय कहते हैं उनकी यह फिल्म लीक से हटकर बन रही है और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फिलहाल सबको इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतादें कि इस फिल्म के बाद प्रेम राय तीन और फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका नाम है बनारसी मुरब्बे, इंकलाब और भईया जी एमबीबीएस । ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जायेंगी।

Producer Divesh Kumar’s Reality Show – Suran De Sartaj – Is Going To Start Soon

Suraj Kumar is the director of this Punjabi Singing reality show, presented by Gahlaut Entertainment

Because of the reality show on the small screen, many singers have a career. Today there are many such big singers in Bollywood who made their debut with a reality show.

To give new and talented singers a new identity and to give them a platform, now a new reality show is going to start, which is named “Suran de Sartaj”. Producer of this Punjabi Singing reality show is Divesh Kumar, presented by Gahlaut Entertainment Pvt Ltd and Directed by Suraj Kumar. Its telecast channel partner will be Chardikla time TV.

Producer Divesh Kumar has introduced this platform for all talented people who want to enter their names in the world of singing. The purpose of this reality show is to give opportunity to new talents.

Producer Divesh Kumar says, “Every genius singer is searching for just one occasion. Today there are different kinds of singing reality shows, but our show” Suran de Sartaj “will be a different kind of show where not only one winner will get a chance but dozens of participants will get a platform. Music videos of many singers will be made and everyone will have the best chance to show their talent. I think that “Suran De Sartaj” will be a great medium for all the emerging singers. ”

The show’s director Suraj Kumar says that this show will have a celebrity judge of Punjab.

We can tell yout that producer Divesh Kumar is also a builder, but he believes that he can also build a young man’s career through this show. He is also going to start her own marketing agency. Producer Divesh Kumar of Bijnor, UP, says, “Audition of this show will not be only in punjab but from Delhi to Jammu there will be auditions in 12 different cities from all over india, after which the TV round will start, its auditions will be in April-May. Shooting will begin in June and will be broadcast on channel in July.

Producer Divesh Kumar is also director of Funkar Music India Limited and his intention is to shoot music videos with the show’s good singers so that all talented singers get the chance to show their talent.

जल्द शुरू होने जा रहा है प्रोड्यूसर दिवेश कुमार का रिएलिटी शो “सुरां दे सरताज”

गहलौत एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो के निर्देशक सूरज कुमार हैं

छोटे परदे पर होने वाले रियलिटी शोज की वजह से कई सिंगर्स का कैरियर संवरा है. आज बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े सिंगर्स है जिन्होंने रियलिटी शो में हिस्सा लेने से अपनी शुरुआत की थी.

नए और प्रतिभाशाली सिंगर्स को नई पहचान देने और उन्हें एक प्लेटफोर्म देने के लिए अब एक नए मंच की शुरुवात होने जा रही है जिसका नाम है “सुरां दे सरताज”. गहलौत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो के निर्माता दिवेश कुमार और निर्देशक सूरज कुमार हैं. इसके टेलीकास्ट चैनल पार्टनर होंगे चढ़दीकला टाइम टीवी.

प्रोड्यूसर दिवेश कुमार ने उन तमाम टैलेंटेड लोगों के लिए इस प्लेटफोर्म की शुरुवात की है जो गायकी की दुनिया में अपना नाम दर्ज कराना चाहते है. इस रियलिटी शो का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को अवसर देना है.

प्रोड्यूसर दिवेश कुमार कहते हैं, “हर प्रतिभाशाली सिंगर को बस एक मौके की खोज होती है. आज तरह तरह के सिंगिंग रिएलिटी शोज़ हो रहे हैं मगर हमारा शो  “सुरां दे सरताज” एक अलग किस्म का शो होगा जहाँ सिर्फ एक विनर को ही बड़ा मौका नहीं मिलेगा बल्कि इसमें भाग लेने वाले दर्जनों फनकारों को एक प्लेटफोर्म मिलेगा. कई सिंगर्स के म्यूज़िक विडियो बनाये जायेंगे और सभी को अपना हुनर दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा. मैं समझता हूँ कि “सुरां दे सरताज” तमाम उभरते हुए गायकों के लिए एक बेहतरीन माध्यम होगा.”

इस शो के निर्देशक सूरज कुमार का कहना है कि इस शो में पंजाब की कुछ जानी मानी सेलिब्रिटीज जज के रूप में होंगे।

आपको बता दें कि प्रोड्यूसर दिवेश कुमार एक बिल्डर भी हैं मगर उनका मानना है कि वे इस शो के जरिए युवकों का कैरियर भी बिल्ड करेंगे। वह खुद अपनी मार्केटिंग एजेंसी भी शुरू करने जा रहे हैं। यूपी के बिजनौर के रहने वाले प्रोड्यूसर दिवेश कुमार कहते हैं “इस शो के ऑडिशन केवल पंजाब में नहीं बल्कि दिल्ली से लेकर जम्मू तक 12 सिटी में इसके लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। उसके बाद टीवी राऊंड शुरू होगा। अप्रैल – मई में इसके ऑडिशन होंगे जबकि जून में शूटिंग शुरू होगी और जुलाई में चैनल पर प्रसारित होगा।

प्रोड्यूसर दिवेश कुमार फनकार म्यूज़िक इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं और उनका इरादा शो के अच्छे सिंगर्स के साथ म्यूज़िक वीडियो शूट करना है ताकि सभी प्रतिभाशाली गायकों को अपना हुनर दिखाने का एल्बम में मौका मिल सके।

Mumbai Maritime – An Odyssey – Press Conference and Premiere Held In Mumbai A Film By Shhyam R Singhania & Padam Singhania

निर्माता श्याम सिंघानिया की फिल्म ‘ मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी ‘ के स्पेशल शो और शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

फिल्म “मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी” की एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन मुंबई के द व्यू में किया गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक सहित मीडिया की भारी भीड़ मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता श्याम आर सिंघानिया और पद्म सिंघानिया हैं जबकि इसके निर्देशक साकेत एस बहल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता श्याम आर सिंघानिया, निर्देशक साकेत एस बहल, वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा (रिटायर्ड) कमांडर इन चीफ वेस्टर्न नवल कमांड और लेखक तनमय मोहन मीडिया से रूबरू हुए और अपनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बताया। इस मौके पर गेस्ट के रूप में सुनील पाल और मॉडल पम्मी जैसी कई शख्सियत मौजूद थीं। आपको बता दें कि यहां इंडियन नेवी की टीम के भी कुछ लोग उपस्थित थे।

 

सबसे पहले इस बेहतरीन फिल्म को दिखाया गया जिसका कैमरा वर्क, रिसर्च वर्क देख कर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

फिल्म मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी के टाइटल के बारे में स्पष्टीकरण करते हुए फिल्म के लेखक तनमय मोहन ने कहा कि मैरीटाइम समुन्द्र से रिलेटेड ऐक्टिविटी को कहते हैं जबकि ओडिसी का मतलब गाथा होता है अर्थात यह फिल्म मुंबई की गाथा बयान करती है। लगभग 500 वर्षों के मुंबई के इतिहास

को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में समाने का प्रयास किया गया है। यह एक बेहद मनोरंजक और शिक्षाप्रद फिल्म है जिसमें मुंबई शहर की हिस्ट्री पेश की गई है।  यह फिल्म नेवी डिपार्टमेंट द्वारा प्रोमोटेड फिल्म है, उनकी ही छत्र छाया में बनी है। मुंबई के कोलाबा में जहां नेवल डॉकयार्ड है वहीं से मुंबई की हिस्ट्री शुरू होती है। जैसे मुंबई के बांद्रा इलाके को पहले सॉल्सेट आइलैंड के नाम से जाना जाता था। यह फिल्म दरअसल मुंबई की कहानी कहती है। यह लोगों के लिए बड़ी हैरान करने वाली कुछ सच्चाइयां सामने लाती है। मुंबई में अगर कोई बड़ी बिल्डिंग है तो उसके पीछे की कहानी को दिखाती है यह फिल्म।

यह फिल्म मुंबई के नाम पड़ने से लेकर यहां के विकास तक के सफ़र को बड़े बेहतरीन ढंग से पेश करती है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जहां विजुअल इफेक्ट्स हैं वहीं तथ्यों को बड़ी गहराई और सफाई से बयां किया गया है। बीच बीच में कुछ इतिहाकारों और प्रोफेसर के अलावा नेवी से जुड़े कुछ अधिकारियों की बातें बड़ी ज्ञानवर्धक होती हैं।

फिल्म के पीआर की ज़िम्मेदारी लिड माईन्स मीडिया ने निभाई है। ………… छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Prashant Narayanan Bags Another Film PM Narendra Modi Biopic After The Sucessful Release Of Alok Shrivastava’s End Counter

Prashant Narayanan  Bags Another Film after the successful release of Hindi Film Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay’s END COUNTER which has entered successful 4th week in more than 100 Screens. Prashant Narayanan has become sought after actor with the release of END Counter. He is busy with negotiating for many more films.

    

Prashant Narayanan has joined the cast of PM Narendra Modi biopic. The film also stars While Vivek Oberoi whi will be playing the Prime Minister of India, Boman Irani, Darshan Kumaar, Zarina Wahab and Manoj Joshi Barkha Bisht Sengupta, Akshat R Saluja, Anjan Shrivastav, Rajendra Gupta and Yatin Karyekar among others will be playing pivotal role in the film. PM Narendra Modi is directed by Omung Kumar.

“I am grateful to Mr Mukesh Chabbra and Mr Sandip S. Singh for giving me this role and believing in me. This is a once in a lifetime opportunity. I am very excited, and this set is like a big family to me,” Prashant said.

 

About End Counter

Film Is Produced Under The Banner Of AJ Digital entertainment  & Gold Coin Entertainment. Being Produced  Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay.

Starring – Prashant Naraynan, Abhimanyu Singh, Anupam Shyam , Mrinmai Kolwalkar , Vrajesh Hirji, Eshaan Qureshi, Vijay Bharadwaj, Satyamvada Singh, Satyashil Naik , Ranjeet and  Udai Tikekar.

Story , Screenplay , Dialogues & Direction – Alok Shrivastava

Producers –Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay

DOP – Ashok Jamuar

Music – Rahul Jain

Singers – Jointa Gandhi & Rahul Jain

Lyrics – Kunal Verma & Rahul Jain

Action – Darshan Singh Mahal

Art – Tushar Gupte

Background – Nikhil Kamath

Rakesh Pandey, Of Bihar, NRI & Chairman Of Bravo Pharma Extends Financial Aid To Families Of Martyrs Of Pulwama Incident

पुलवामा की घटना के शहीदों के परिवार वालों की आर्थिक मदद के लिए जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे सुपर स्टार्स सामने आए हैं वहीं देश से प्यार करने वाले और भी कई लोग उनकी सहायता के लिए सामने आए हैं। बिहार के रहने वाले राकेश पांडेय जो अब ब्रावो फार्मा के चेयरमैन और एनआरआई  है और लंदन में रहते है।

उन्होंने बिहार के दो शहीदों मसौढ़ी के संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के रतन ठाकुर के परिजनों को दस-दस लाख रुपये दिए हैं। आपको बता दें कि राकेश पांडेय ने बेहद गरीबी देखी है और कभी एक समय था जब राकेश को गुजर बसर करने के लिए दिल्ली के एक मौर्य होटल में वेटर तक की नौकरी करनी पर गई थी लेकिन अब राकेश पाण्डेय का कहना है कि ईश्वर ने मुझे इतना सक्षम बना दिया है कि मेरी जानकारी में कोई लाचार भूखा नही सोएगा। फिलहाल राकेश की कंपनी विश्व की 7 वीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और दुनिया के 17 देशों में कंपनी का वृहद व्यापार है। एक गरीब और एक आम इंसान से एक कम्पनी का चेयरमैन बनने तक उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। उनके दिल में देश के लिए प्रेम है उन्होंने पुलवामा शहीदों के घरवालों को यह आर्थिक मदद की है।

  

विगत दिनों उन्होंने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान पुलवामा की घटना  सभी शहीदों के आत्मा की शांति के लिए सनातन परंपरा के अनुसार तैंतीस हजार दीप भी जलाए।

राकेश पांडेय का कहना है कि पुलवामा हमले की निंदा की जानी चाहिए मगर शहीदों के घरवालों के बारे में भी सोचना चाहिए। जिस से जो हो सके उसे अपने स्तर पर शहीदों के परिजनों, उनके बच्चों की शिक्षा के लिए मदद करनी चाहिए। यही सोचकर मैंने बिहार के दोनों शहीदों की आर्थिक मदद की।

राकेश पाण्डेय के मित्र और मूलरूप से बिहार के लेकिन अब मुम्बई निवासी फ़िल्म निर्माता- निर्देशक अरुण पाठक का कहना है कि अगर मुसीबत के समय राकेश पांडेय जैसे लोग सामने आ जाएं, तो शहीदों के घरवालों को बड़ी राहत मिल जाती है। मैंने राकेश पांडेय के वे दिन भी देखे हैं जब उनका समय बहुत बुरा था और ज़िन्दगी में गरीबी से जूझ रहे थे लेकिन अपने हौसले और कड़ी मेहनत से आज वह फार्मा कम्पनी के चेयरमैन बने हैं। वह लोगो का दुख दर्द मजबूरी और जरूरत को समझते हैं इसलिए उन्होंने बिहार के दो शहीदों के परिजनों को दस दस लाख रुपए देने का फैसला किया।  आपको बता दें कि अरुण पाठक ने “शहीद ए आजम” नाम की एक फिल्म भी प्रोड्युस की थी। अरुण कुमार पाठक के द्वारा निर्देशित यह फिल्म इतिहास के कई अनछुए पहलुओं को उजागर करती नज़र आइ थी.  स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी की भूमिका में रहे कमल नाथ तिवारी के जीवन पर आधारित थी यह फिल्‍म एक अनछुए स्वतंत्रता के क्रन्तिकारी कमल नाथ पर फिल्म निर्माण का अरुण कुमार पाठक का भी प्रयास सराहनीय रहा है।

Dadasaheb Phalke Award 2019 – Best Youtuber – Amit Bhadana

Amit Bhadana who has recently crossed a whopping millions of followers on YouTube. His channel has over 13.6 million+ endorsers with 880 million+ perspectives. His channel is chiefly hit because of his Haryanvi emphasize and his elite discoursed. His song “PRICHAY” is record breaking song of the year 2019, Within first three hours the song got 2 Million+ Views, 500k Likes including well wishers comment of more than 100k. And while breaking records his song “PRICHAY” got 2 Million+ Likes in just six days and broke all the latest records in India’s Music Industry. The lyrics are the main strong point of the song and is written by Amit Bhadana himself with singer IKKA.

He is the most demanded and India’s most followed individual creator of India. His vines and stories are famous because he always appreciate the Desi culture.

  

DadaSaheb Phalke Award  – This year he is receiving this award for best YouTube Creator of India. Everytime Amit create milestone in India’s Digital space including all social and digital media platforms. He is always humble with all his fans and always appreciate fans & team efforts. He always talk his fans on Instagram.

People usually see only one side of the successful people that is, only success. But, the actual reality is entirely different. They don’t know about the struggles and sacrifices that the person has gone through to which they are admiring.

Success is not a one-night thing, you dreamed about it and got it the very next day. Success is a continuous process. One has to sacrifice many things to be successful. One has to sacrifice his friends, family, fun, etc. at many times.

Success is a continuous process. One has to grind himself and be persistence and right to himself to be successful.

Today, Amit Bhadana is one of the biggest Youtuber in India, and he had gone through many struggling times to achieve this.

In an interview, Amit Bhadana once said, “I have to do something different from what others are doing to be successful because they’re already many people out there who were also cracking jokes and doing comedy very well.”

Early life:

Amit Bhadana was born on 7th September 1994 in a village, Joharipur near Delhi. Amit Bhadana was a brilliant student in his student life and always scores good marks. He loves to entertain and make the people laugh from his childhood onwards.

Struggle:

Amit Bhadan comes from a middle-class family. Amit Bhadana lost his father at a very young age in 1999. It was not easy for any child to get out of this but, he managed to somehow get out of that pain. His uncle and grandmother grow him. There was also a day when he was playing cricket, and his uncle destroyed his bat in anger. That day, Amit cried a lot and left playing cricket. He is the elder boy of his family with lots of responsibilities.

How did his Youtube Journey start?

After completing his schooling and graduation, Amit took admission in a Law College and started pursuing his law degree. During his holidays after his first year, he dubbed a video and uploaded on Facebook for fun. When he again logged in into facebook after a particular time, he saw that there were many likes and kind comments on his video.

After this little success, the friends of Amit Bhadana praised and motivated him to make more video like this. After the friends of Amit Bhadana persuaded him to make more videos, he made several other videos also and uploaded them on Facebook. All his Facebook got a positive response from the people and went viral. He then made a dub of the movie ‘Border’ which was a substantial viral on Facebook and got more than a million views.

After seeing such an overwhelming response from the people, Amit Bhadana decided to make a little better and different content which people can watch with their families.

At first, Amit Bhadana was a little afraid of showing his face in his videos. But, after a bit of motivation from his friends, he decided to appear in his video.

To do something unique, he started to speak in the Gujari language and was praised and liked by a lot of people. But, there were many people also who didn’t like Amit’s comedy style and said to him to stop making these videos and focus only on his studies. But, despite of all these negativity, Amit decided to continue making these videos and spread love and happiness through them. He was focusing on his studies also along with the videos.

Many people left a thing to do another one, but, we can learn from Amit Bhadana that it is all a matter of time management and passion for something that automatically manages everything. It is not easy to focus on the studies and hobby/passion at the same time but, Amit did this possible.

Amit does most of the stuff of his videos himself like script writing, dialogues, and video editing. His fan-base ranges from small children to aged people also.

In a time, when saying vulgar words for comedy has become a trend, Amit Bhadana never uses these kinds of words in his video, and this is probably one of the main reasons for his success.

There were many times when his family members opposed his decision of making videos because they want Amit to get a good job and they don’t consider making videos as a good thing. But, Amit managed to face all this opposition and continued to spread smiles over the face of millions through his videos.

He also said that most of his characters in his videos were evolved from his friends and relatives. He said that he has a friend named Avinash, and he inspired many of his characters.

He didn’t want to become a Judge or a lawyer but studied Law only because of the pressure from his family to excel in studies.

But, due to his hard work, determination and will power to excel in life made him become one of the best Youtuber of India.

His story has proved that any obstacle and naysayers of life and be beaten by hard work and self-confidence.