Category Archives: Special News

Bhojpuri Film Balam Ji Love You Starring Khesarilal Yadav & Kaajal Raghwani

गोरखपुर में काजल ने खेसारी से कहा बलम जी लव यू

आजकल भोजपुरी फ़िल्म जगत में भी लीक से हटकर बड़े कैनवास पर भव्य फिल्मो का निर्माण शुरू हो गया है । इसी कड़ी में श्री रामा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा ने   एक अनोखी प्रेम कहानी को परदे पर उतारने का दायित्व सौंपा है जाने माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह को । एक दर्जन से भी अधिक अच्छी फिल्मो का निर्देशन कर चुके प्रेमांशु सिंह की इस फ़िल्म का नाम है बलम जी लव यू । लेखक सुरेंद्र मिश्रा की इस कहानी के खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद कर रहे हैं सिनेमेटोग्राफर सरफराज खान जबकि कला निर्देशक है नजीर शेख । बलम जी लव यू के कार्यकारी निर्माता है आर पी बल , प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं दीनानाथ साहनी छोटू और संयोजक हैं रज्जू अंसारी । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने फ़िल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा कि बलम जी लव यू एक मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे प्यार , रोमांस , इमोशन के साथ एक्शन का भी समावेश है ।

एक्शन के दृश्यों को फिल्माने के लिए प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर अंडलीब पठान को अनुबंधित किया गया है जबकि गानो के लिए कानू मुखर्जी को । प्रेमांशु सिंह ने बताया कि फ़िल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद , गजेंद्र बृजराज , संतोष पहलवान , सलिल सुधाकर ,  सुनील दत्त पांडे के साथ किरण यादव और अशोक समर्थ की मुख्य भूमिका है । आपको बता दे कि बलम जी लव यू की पूरी शूटिंग गोरखपुर और उसके आसपास के खूबसूरत लोकेशन पर ही शूट की जाएगी । निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी जाएगी ।

—-Uday Bhagat (PRO)

Jubilee Star Niruha In Hyderabadi & Bhojpuri Film Jai Veeru

हैदराबादी फ़िल्म में जुबली स्टार निराहुआ

हैदराबादी स्टार सलीम फेंकू भी है फ़िल्म में

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी और हैदराबादी दो भाषाओं में बन रही फिल्म जय वीरू में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में उनके साथ हैदराबादी फिल्मो के चर्चित कलाकार सलीम फेंकू भी दिखने वाले हैं । निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी शेयर की है । वही दूसरी तरफ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी सोशल मीडिया पर अपना फ़ोटो डालकर इस फ़िल्म की चर्चा की है । आपको बता दें कि हैदराबाद में तेलगु के अलावा स्थानीय भाषा मे भी फ़िल्म बनती है जिसे सिनेमाघरो के अलावा यू ट्यूब पर भी खूब देखा जाता है । सलीम फेकू इन फिल्मो के बड़े स्टार माने जाते हैं ।

जय वीरू के निर्माता हैं नासिर जमालपुर जबकि निर्देशक हैं सुब्बाराव । आपको बता दें कि निर्देशक सुब्बा राव के साथ इसके पहले भी जुबली स्टार निरहुआ ने कई फिल्मे की है जिसमे कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , शिवा , दिलेर , आखिरी रास्ता , निरहुआ मेल और जिगरवाला शामिल है । यही नही निरहुआ की होम प्रोडक्शन की फ़िल्म हीरो और टाईगर का निर्देशन भी सुब्बा राव ने ही किया था । निर्माता  नासिर जमाल के साथ निरहुआ की यह पांचवी फ़िल्म है । इसके पहले दोनों ने कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , जिगरवाला , निरहुआ चलल ससुराल 2 और निरहुआ सटल रहे में काम किया था । अब एक बार फिर सुब्बा राव नासिर जमाल की फ़िल्म जय वीरू में  निरहुआ को निर्देशित कर रहे हैं ।

———–Uday Bhagat(PRO)

Garv Se Bolo Vande Matram Will Arise Spirit Of Patriotism

देशभक्ति का अलख जगायेगी बोलो गर्व से बंदे मातरम

भोजपुरी फ़िल्म जगत में भी इन दिनों सार्थक और संदेशप्रद फिल्मो के निर्माण का चलन शुरू हो गया है । इसी कड़ी में गायक से नायक बने युवा दिलों की धड़कन प्रमोद प्रेमी की एक फ़िल्म बोलो गर्व से वंदे मातरम का भी नाम जुड़ गया है । एस आर के म्यूजिक प्रजेंट्स , स्वीट लीची एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म के निर्माता है आर चंदन चौधरी व रोशन सिंह जबकि निर्देशन की कमान संभाली है खुद आर चंदन चौधरी ने । बोलो गर्व से वंदे मातरम के को प्रोड्यूसर हैं अमोल सिंह , राकेश कुमार व अजय गुप्ता । भोजपुरी फिल्मो में गीत संगीत का अहम स्थान होता है । चूंकि फ़िल्म के निर्माण से एक प्रतिष्टित म्यूजिक कंपनी एस आर के म्यूजिक कंपनी का नाम जुड़ा है इसीलिए गीत संगीत पर खास ध्यान दिया गया है । जाने माने संगीतकार छोटे बाबा और एम एम ब्रदर्स ने फ़िल्म का संगीत तैयार किया है जबकि गीतकार हैं सुमीत सिंह चंद्रवंशी और श्याम सागर।

फ़िल्म की कथा पटकथा और संवाद का लेखन किया है निर्देशक आर चंदन चौधरी ने । बोलो गर्व से वंदे मातरम के खूबसूरत दृश्यों को पर्दे पर उतारा है एम आले व अजय चौहान ने जबकि गानो को कोरियोग्राफ किया है विवेक थापा ने। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि मीडिया पार्टनर हैं सूरत दर्पण ( यजुवेंद्र दुबे ) ।  निर्माता आर चंदन चौधरी और रोशन सिंह ने बताया कि प्रमोद प्रेमी के साथ इस फ़िल्म में कनक पांडे , उमेश सिंह , मुन्ना तूफानी ,  सुनील दत्त पांडे , हरेराम , कीर्ति पाठक आदि मुख्य भूमिका में हैं । बोलो गर्व से वंदे मातरम की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और जल्द ही रिलीज की तारीख घोषित कर दी जाएगी । उन्होंने बताया कि एक अच्छी कहानी को भव्य रूप देकर इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है।

—–Uday Bhagat (PRO)

Director Dheeraj Thakur Busy with Bhojpuri Films

भोजपुरी के व्यस्ततम निर्देशक हैं धीरज ठाकुर

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों निर्देशकों की सूची में एक नाम ने सबको अपनी प्रतिभा से चौंकाया है । मात्र एक रिलीज फ़िल्म से ही इन दिनों कई फिल्मो के निर्देशन में व्यस्त उस निर्देशक का नाम है धीरज कुमार ठाकुर । बिहार के सीतामढ़ी के मूल निवासी धीरज ठाकुर ने अपनी निर्देशन की पारी जाने माने निर्देशक रमाकांत प्रसाद के साथ बतौर सहायक शुरू की लेकिन यह उनकी प्रतिभा और मिलनसार व्यक्तित्व का ही असर था कि जल्द ही उन्हें बतौर निर्देशक बेटवा बाहुबली 2 मिल गई ।

बिहार के एक छोटे से गांव से मुम्बई की चकाचौध में अपना मुकम्मल स्थान बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे धीरज ठाकुर इन दिनों अपनी अगली फिल्म चैंपियन की शूटिंग में व्यस्त हैं । निर्माता अनिल काबरा और मधुवेंद्र राय की इस फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन को निर्देशित करेंगे जबकि उनकी एक फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा प्रदर्शन के लिए तैयार है ।

इस फ़िल्म का ट्रेलर एस आर के म्यूजिक द्वारा यू ट्यूब पर रिलीज किया गया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं । निर्माता सतीश दुबे और सुनील सिंह की इस फ़िल्म में  विशाल सिंह, सुर्या शर्मा,स्नेहा मिश्रा, भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही, राज कपूर शाही, उमेश सिंह, माही खान, नीलू शंकर सिंह,अयाज़ खान,गोपाल राय, बंदनी मिश्रा, आर के गोश्वामी, लोटा तिवारी,आदि प्रमुख है । इस फ़िल्म की खासियत है यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही का एक स्पेशल गाना । जिसकी छोटी झलक भी यू ट्यूब पर करोड़ो का व्यू पा चुकी है ।

यही नही , धीरज ठाकुर के काम से प्रभावित होकर निर्माता अनिल काबरा ने उन्हें भोजपुरी की पहली वेब सीरीज पुलिस वाला मुजरिम के निर्देशन की भी दायित्व सौप दी है ।

धीरज ठाकुर ने बताया कि वेब सीरीज और चैंपियन के कम्पलीट होने के तुरंत बाद रवि किशन के साथ दूसरी फिल्म  रंजिश करने जा रहे है ।

—–Uday Bhagat (PRO)

Niruha – Amrapali Shooting In Hyderabad For Bhojpuri Film Jai-Veeru

हैदराबाद में  निरहुआ आम्रपाली की जय वीरू

निर्माता नासिर जमाल के साथ पांचवी तो निर्देशक सुब्बाराव के साथ सातवी फ़िल्म है जय वीरू

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे एकता कपूर की वेबसिरिज की शूटिंग के बाद हैदराबाद में अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं । निरहुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो अपलोड कर अपने फैंस को यह जानकारी दी है । जय वीरू नाम की इस फ़िल्म में निरहुआ आम्रपाली दुबे के अलावा प्रकाश जैस जैसे भोजपुरी के कई नामचीन सितारे हैं । आपको बता दें कि निर्देशक सुब्बा राव के साथ इसके पहले भी जुबली स्टार निरहुआ के साथ कई फिल्मे की है जिसमे कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , शिवा , दिलेर , आखिरी रास्ता , निरहुआ मेल और जिगरवाला शामिल है । यही नही निरहुआ की होम प्रोडक्शन की फ़िल्म हीरो और टाईगर का निर्देशन भी सुब्बा राव ने ही किया था । जय वीरू के निर्माता है नासिर जमाल । नासिर जमाल के साथ निरहुआ की यह पांचवी फ़िल्म है । इसके पहले दोनों ने कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , जिगरवाला , निरहुआ चलल ससुराल 2 और निरहुआ सटल रहे में काम किया था । अब एक बार फिर सुब्बा राव नासिर जमाल की फ़िल्म जय वीरू में  निरहुआ को निर्देशित करेंगे ।

जुबली स्टार निरहुआ से पूछे जाने पर उन्होंने ज्यादा कुछ तो नही बताया पर इतना जरूर कहा कि जय वीरू का निर्माण एक बड़े कैनवास और भव्य स्तर पर किया जा रहा है । शूटिंग के बाद फ़िल्म की विस्तृत जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी । निरहुआ ने कहा कि 2007 से ही नासिर जमाल और सुब्बाराव से उनकी दोस्ती रही है । पिछले 11 साल से हमलोगों के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं । उन्होंने कहा हम सेट पर प्रोफेशनल होते हैं पर निजी जिंदगी में सुख दुख के साथी । उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती दौर से ही उन्हें उनके निर्माताओं का भरपूर स्नेह मिला है और वे लगातार फिल्मे बना रहे हैं । फ़िल्म जगत में जहां रिश्ता मतलब के लिए बनता है वहां इस मामले में वे खुद को भाग्यशाली और अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं ।  जय वीरू के बाद निरहुआ नासिर जमाल की अगली फिल्म निरहुआ चलल अमेरिका में भी नए अंदाज में नजर आएंगे । उन्होंने बताया जहां उनका दिल नही मिलता वहां वे खुद ही दूरी बना लेते हैं ।  उल्लेखनीय है कि निरहुआ आम्रपाली की बहुचर्चित फ़िल्म बॉर्डर ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है । सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही इस फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए सितारों की फौज 10 जून को एक सप्ताह के लिए बिहार जाएगी ।

—–Uday Bhagat (PRO)

Sonu Pandey Surprised Birthday Bash Celebrated On The Sets

लागल रहा बताशा के सेट पर सोनू पांडे का सरप्राइज बर्थडे

हाल ही में पत्रकारिता से भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाले युवा अभिनेता सोनू पांडे का इस साल का जन्मदिन काफी यादगार बन गया जब सेट पर शूटिंग समाप्ति के बाद लोगो ने उन्हें मुबारकबाद दी और केक लाकर उन्हें काटने को कहा । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाले सोनू पांडे ने हाल ही में पत्रकारिता छोड़ कर फ़िल्म जगत में कदम रखा है और इन दिनों वे कई फिल्मो का हिस्सा है । मुम्बई में चल रही लागल रहा बताशा में भी वे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं । शुक्रवार को सोनू भी अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे ।

पैकअप के बाद निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक सिंह ने पूरी यूनिट को एक जगह इकट्ठा किया । इस बीच बताशा चाचा मनोज टाईगर,  अभिनेता संजय पांडे , संतोष श्रीवास्तव , समर्थ चतुर्वेदी , धामा वर्मा , महेश आचार्य , दिलीप पांडे आदि ने टेबल पर केक सजा दिया।  सबने सोनू पांडे को बधाई दी । सेट पर मिले इस प्यार से अभिभूत सोनू ने बताया कि इस साल का जन्मदिन उनके लिए यादगार बन गया । उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार की मौजूदगी का एहसास हुआ ।

—–Uday Bhagat (PRO)

Sanki Daroga Bhojpuri Films First Look Released

बलात्कारियों के लिए जल्लाद बने सनकी दरोगा रवि किशन

सनकी दरोगा का फर्स्ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन की बहुचर्चित फ़िल्म सनकी दरोगा का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है । सामाजिक अपराधों पर आधारित इस फ़िल्म में रवि किशन एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जो अपराधियो के लिए जल्लाद है , खासकर बलात्कारियों को देख कर ही उनका खून खौलने लगता है । फर्स्टलुक पोस्टर में भी बड़े अक्षरों में लिखा गया है । बलात्कारियों के लिए दरोगा नही जल्लाद हैं हम । निर्माता रवि किशन ने खुद इस फ़िल्म का लेखन भी किया है । जबकि फ़िल्म के संवाद को लिखा है संजय सुहाना ने । मेगा स्टार रवि किशन के साथ इस फ़िल्म में हॉट गर्ल अंजना सिंह है जबकि मुख्य कलाकारों में बताशा चाचा मनोज सिंह , पप्पू यादव, पिंकुल , जीत रस्तोगी , सागर सलमान , रागिनी , आर सी पाठक , प्रिया सचान , प्रीति शुक्ला , सोनिया सचान , संजय शर्मा , पूनम मिश्रा , आरती निगम, मार्शलीन , सिमरन निशा , कौशलेंद्र श्रीवस्तव , शिवम श्रीवस्तव  आदि हैं ।

निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि सनकी दरोगा वर्तमान परिवेश की फ़िल्म है । समाज मे घटित होने वाली घटनाओ को इस फ़िल्म में समेटा गया है । उन्होंने बताया कि फिल्म के संगीतकार हैं श्याम देहाती , धीरज सेन , प्रदीप पांडे और मनीष जे टीपू जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती , जैमी सैय्यद , संजीत और शैली । सनकी दरोगा के सिनेमेटोग्राफर हैं हेमंत चैयलंगया जबकि एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव ।

रवि किशन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म की को प्रोड्यूसर हैं प्रीति शुक्ला , प्रोडक्शन हेड है राजू शुक्ला और क्रिएटिव प्रोजेक्ट इंचार्ज हैं बिलकिस कपाड़िया । उल्लेखनीय है कि रवि किशन प्रोडक्शन की यह तीसरी फिल्म है । इसके पहले बिहारी माफिया और

पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 2 का निर्माण हो चुका है । इस फ़िल्म के बाद रवि किशन प्रोडक्शन की परेम पोथी का निर्माण होगा ।

——–Uday Bhagat (PRO)

Pravesh Lal Yadav To Present Real Life Character In Coming Film Border

अपने रियल लाइफ को रील लाइफ में उतारेंगे प्रवेश लाल

हाल ही में बेस्ट प्रोडक्शन हाउस के खिताब पा चुकी फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्ता धर्ता प्रवेश लाल यादव के बारे में अधिकतर लोगों को यही पता है कि वे निर्माता है , गायक है और अभिनेता हैं पर उनकी आगामी फिल्म बॉर्डर से उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण राज खुलने वाला है । जी हां , ईद पर रिलीज हो रही बॉर्डर में सैनिक की भूमिका निभा रहे प्रवेश लाल यादव रियल आर्मी मैन यानी सेना के जवान रह चुके हैं । 2002 में   भारतीय सेना जॉइन करने वाले प्रवेश ने नासिक के देवलाली में  35 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद झांसी में पोस्टिंग हुई और उसके बाद वे कठुआ और फिर जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी इलाके में बतौर गनर  तैनात थे । चाहे कठिन प्रशिक्षण का वक्त हो या मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो , प्रवेश को जब भी वक्त मिलता , विरासत में मिली लोक गायकी से वे जुड़े रहे । यही नही सेना के सांस्कृतिक कार्यक्रमो में वे पूर्वांचल की लोक संगीत की मधुरता फैलाते रहते थे । सेना के जवानों से भी उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलता रहता था । आखिरकार 2006 में प्रवेश के अंदर के कलाकार ने उफान मारा और अपने वरिष्ठों की सलाह पर वे अपने भाई जुबली स्टार निरहुआ की सानिध्य में मुम्बई आ गए ।

यहाँ आकर उन्होंने बैरी जॉन के एक्टिंग क्लास में एडमिशन लेकर अपनी अभिनय क्षमता को निखारा और बतौर अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म चलनी के चालल दूल्हा की शूटिंग 2007 में शुरू हुई । चलनी से चालल दूल्हा से लेकर ईद पर रिलीज हो रही बॉर्डर तक उन्होंने कई किरदारों को जीवंत किया है । प्रवेश लाल यादव ने बताया कि वे आज भी अपने यूनिट के सैनिक साथियों के संपर्क में हैं । उन्होंने बताया कि उनका पहला प्यार देश ही है । आज भी अगर जरूरत पड़ी तो उसी जोश के साथ बॉर्डर पर मोर्चा संभाल सकते हैं।  प्रवेश लाल ने बताया कि सेना के अंग रहने के कारण उन्होंने बॉर्डर में भी सैनिकों की कार्यप्रणाली पर बारीकी से ध्यान रखा है साथ ही उन्हें सैनिक का किरदार निभाने में भी काफी मजा आया ।  आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है ।  उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Niruha Entertainment Trending With High Views On Youtube

निरहुआ एंटरटेनमेंट का धमाल जारी ,

निरहुआ हिंदुस्तानी 5 करोड़ , निरहुआ हिंदुस्तानी को 6 करोड़ तो निरहुआ रिक्शावाला 2 भी 6 करोड़ के करीब

निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली है फ़िल्म

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी इन दिनों यू ट्यूब पर नित नए कारनामे कर रही है । ताजा मामले में इन दोनों की जोड़ी वाली फिल्मो की व्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है । अगर भोजपुरी की टॉप टेन व्यू वाली फिल्मो का जिक्र किया जाए तो टॉप 3 की तीनों फिल्मो में इन्ही दोनों की जोड़ी है और तीनों के ही निर्माण में निरहुआ की होम प्रोडक्शन निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  की सहभागिता है ।  भोजपुरी की सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म में पहले नंबर पर है निरहुआ हिंदुस्तानी 2 जिसे 60 मिलियन यानि 6 करोड़ लोगों ने यू ट्यूब पर देखा है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता राहुल खान की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दूसरे नंबर पर भी निरहुआ सीरीज की ही फ़िल्म है । निरहुआ रिक्शावाला 2 नाम की इस फ़िल्म का व्यू भी जल्द ही 60 मिलियन के आंकड़े तक पहुचने वाला है ।

निर्देशक सतीश जैन की इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव और राहुल खान । तीसरे नंबर पर है निरहुआ हिंदुस्तानी जिसने 50 मिलियन यानि 5 करोड़ व्यू हासिल हुआ है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव व राहुल खान है जबकि निर्देशक हैं सतीश जैन । इस फ़िल्म ने 5 करोड़ का व्यू हासिल किया है । सबसे दिलचस्प बात तो  यह है कि इन तीनो के बाद भी निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली कई फिल्मे हैं जो 30 मिलियन तक का व्यू हासिल किया है इनमे राजा बाबू , सिपाही , निरहुआ सटल रहे , बेटा आदि है ।   आपको बता दें कि जुबली स्टार निरहुआ की होम प्रोडक्शन निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इन तीनो फिल्मो के निर्माण से जुड़ी है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की अगली 3 फिल्मे भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे बॉर्डर ईद पर आगामी 15 जून को रिलीज हो रही है । हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शको ने हाथों हाथ लिया है और उसका व्यू भी 30 लाख के करीब पहुचने वाला है । बॉर्डर के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 और घूंघट में घोटाला बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Bags Best Actor Award At International Film Festival

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और देश की लगभग हर भाषा की फ़िल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता रवि किशन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है । झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म काशी अमरनाथ के लिए मिला । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की सर्वाधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके रवि किशन को कई अवार्ड शो में एक दर्जन से भी अधिक बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है इसके अलावा उन्हें सैकड़ो अवार्ड और सम्मान मिले हैं ।

अवार्ड पाने के बाद रवि किशन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड सरकार कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है । आपको बता दें कि रवि किशन ने अपने साप्ताहिक ब्लॉग रवि की बात में भी झारखंड में हो रहे प्रथम अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल की सराहना की थी । उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ के अलावा एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो की शूटिंग झारखंड में की है ।

——-Uday Bhagat (PRO)